Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM Modi’s address at the inauguration of Abdul Kalam Technical University & launch development initiatives in Lucknow on 20 Jun, 2017

• उत्त र प्रदेश में सरकार के द्वारा जिस उमंग और उत्सा ह के साथ, स्पमष्टड दृष्टिकोण के साथ विकास की यात्रा चल रही है; देश के हर कोने में उत्ततर प्रदेश की पल-पल की घटनाओं की तरफ लोगों का ध्यावन है, बड़ी उत्सुदक्ता है।

• योगी जी के नेतृत्वद में एक के बाद एक जो कदम उठाए जा रहे हैं, परिश्रम की पराकाष्ठा, करते हुए, कई वर्षों की जो बीमारियां हैं, लम्बेो अर्से के जो अवरोध हैं; उसे दूर करते हुए उत्त र प्रदेश को तेजी से आगे बढ़ाने के उनके प्रयास, योगी जी को उनकी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं; उनका बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।

• वैज्ञानिक एक प्रकार से आधुनिक ऋषि होते हैं और आधुनिक ऋषि की तरह वो अपने लक्ष्यह को समर्पित हो करके मानव को किस प्रकार से मुसीबतों से मुक्ति किया जाए, शारीरिक पीड़ा से मुक्तद किया जाए, परम्पकरागत ज्ञान-विज्ञान को आधुनिक साधनों के माध्याम से, आधुनिक व्यकवस्थािओं के माध्यीम से और अधिक सटीक कैसे बनाया जाये; उस पर वो काम कर रहे हैं।

• आज मुझे इस Technical University के भवन के लोकार्पण का भी अवसर मिला है। डॉक्टकर एपीजे अब्दुेल कलाम के साथ इसका नाम जुड़ा हुआ है। मैं नहीं मानता हूं कि तकनीकी जगत के लिए डॉक्टार एपीजे अब्दु्ल कलाम से बड़ा कोई प्रेरणा का नाम हो सकता है।

• Science is Universal but Technology Must Be Local. और यहीं पर हमारी कसौटी है।

• आज भी हमारा देश Defense के लिए, सुरक्षा के लिए, हमारी फौज के लिए हर छोटी-मोटी चीज विदेशों से हम लाते हैं। क्याा हम बहुत जल्दा Defense के Sector में भारत को आत्म,निर्भर नहीं बना सकते हैं? क्या देश की सुरक्षा के लिए जिन संसाधनों की आवश्कजता है, जिस Technology की आवश्य कता है, जिस equipment की आवश्य‍कता है, उसे भारत में ही नए-नए आविष्का र के साथ हम क्यों न करें।

• Defense Sector में 100 Percent Foreign Direct Investment को हमने Open किया। हमने भारत के कारोबारियों को Partnership के लिए Open Up किया है।

• आज Medical Science एक प्रकार से Technology Driven है। अब डॉक्टमर तय नहीं करता है कि आपको कौन सी बीमारी है, मशीन तय करता है कि आप किस बीमारी से ग्रस्तस हैं।

• हमारी Technology Field के Students क्योंi न सोचें कि हम वो Start Up शुरू करेंगे, हम उस विषय पर खोज करेंगे, हम भारत के अंदर ही आरोग्यe के क्षेत्र में जिस Equipment की Requirement है उस Requirement को पूरा करने के लिए नई खोज के साथ नए निर्माण की दिशा में जाएंगे।

• ‘Make in India’ ये पूरा Concept हिन्दुeस्ता न के Technology से जुड़े हुए हमारे नौजवानों को एक नया अवसर देने के लिए, Start Up India, Stand Up India, Skill India, मुद्रा योजना, चाहे Finance की व्य वस्था़ करनी हो, चाहे Technological Support की व्यUवस्थाa हो, चाहे Human Resource Development में Skill को प्रधान्यथ देना हो, चाहे Technical Knowledge में नई ऊंचाइयों को पार करना हो, एक प्रकार से Comprehensive Approach के साथ देश को, देश के पास जो Technical ज्ञान है, जो Technical महारत है, जो हमारी University के पास होगी, हमारी नौजवान पीढ़ी के पास होगी; इन सबको संतुलित करते हुए, संकलित करते हुए, देश को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

• आज मेरे लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कुछ परिवारों को उस आवास के निमत उनकी परवानगी के संबध में एक प्रमाणपत्र दिया गया है।

• 2022 में आजादी के 75 साल होंगे। क्याे सवा सौ करोड़ देशवासियों की जिम्मे वारी नहीं है कि देश के दीवानों के सपनों को पूरा करने के लिए हम हिन्दुजस्ता न को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। क्या सवा सौ करोड़ देशवासी मिलकर के इस देश को आगे नहीं ले जा सकते हैं?

• 1 जुलाई से जीएसटी का प्रारंभ हो रहा है। इस देश के लिए बड़े गर्व की बात है। इस देश के सभी राजनीतिक दल, इस देश के सभी राजनीतिक नेता, कितना ही विरोध क्यों न हो। इस देश की सभी राज्यह सरकारें, केंद्र सरकार मिलकर के एक ऐसा ऐतिहासिक काम करने जा रहें हैं जो 1 जुलाई से देश की अर्थव्य वस्थास में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आने वाला है।