Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s address at inauguration of various development projects at Prayagraj, UP

आज मैं आप सभी को एक खुशखबरी देने आया हूं,

इस बार अर्धकुंभ में सभी श्रद्धालु अक्षय वट के दर्शन कर सकेंगे।

कई पीढ़ियों से ये अक्षयवट किले में बंद था।

लेकिन इस बार यहां आने वाला हर श्रद्धालु स्नान करने के बाद अक्षयवट के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकेगा

सरकार ने कुंभ के दौरान कनेक्टिवटी से लेकर यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया है।

हमारा प्रयास प्रयागराज तक आने वाले हर रास्ते को मजूबत करने का, सुधारने का है।

चाहे वो रेलमार्ग हो,

एयर कनेक्टिविटी हो या फिर

सड़कों को सुधारने की बात हो

कुंभ को ध्यान में रखकर रेलवे मंत्रालय इस बार भी अनेक नई ट्रेनें चलाने जा रहा है।

अभी शहर के बड़े फ्लाईओवर,

रेलवे-ओवरब्रिज और अंडरपास,

बिजली व पेयजल की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण मैंने किया है उससे यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और क्नेक्टिविटी दोनों ही सुधरेगी

इस कार्यक्रम के बाद मैं यहां से आपके प्रयागराज एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने भी जा रहा हूं।

इस नए टर्मिनल को रिकॉर्ड एक साल के भीतर बनाया गया है।

इस टर्मिनल से यात्रियों की सुविधा तो बढ़ेगी ही, देश के कई शहरों से प्रयागराज की कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी