Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

SPMRF Round Table Series: Discussion on “Literature & Ideology” by Prof. Chandan Chaubey, Delhi University

डॉ श्यामा प्रसाद मुकर्जी शोध अधिष्ठान में दिनांक 17 दिसंम्बर 2016 को ‘साहित्य और विचारधारा’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रोफेसर चंदन कुमार चौबे शामिल हुए. साहित्य और विचारधारा के व्यापक पहलुओं पर उन्होंने अपने विचार रखे. इस परिचर्चा में दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग पचीस शोधार्थी एवं सहायक प्राध्यापक भी शामिल रहे. साहित्य को विचारधारा किस ढंग से सकारात्मक एवं नकरात्मक रूप में प्रभावित करती रही है, इस बिंदु पर चर्चा भी हुई. सभी आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठान के निदेशक डॉ अनिर्बान गांगुली ने किया.