Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s speech at the 50th Raising Day celebrations of the CISF

सुरक्षा और सेवा के भाव के साथ आप आगे बढ़ रहे हैं, वो बहुत महत्वपूर्ण है।

नए भारत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है,

पोर्ट बन रहे हैं,

एयरपोर्ट बन रहे हैं,

मेट्रो का विस्तार हो रहा है,

जो बड़े उद्योग लगाए जा रहे हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप सभी पर है
आपदाओं की स्थिति में भी आपका योगदान हमेशा से सराहनीय रहा है।

केरल में आई भीषण बाढ़ में आपने राहत, बचाव के काम में दिन रात एक करके हजारों लोगों का जीवन बचाने में मदद की।

देश में ही नहीं विदेश में भी जब मानवता संकट में आई है तब CISF ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है
गर्मी हो,

सर्दी हो,

बरसात हो,

आप अपने मोर्चे पर बिना विचलित हुए खड़े रहते हैं।

देश के लिए होली, दीवाली और ईद होती है, तमाम त्योहार होते हैं,

लेकिन आप सभी के लिए अपनी ड्यूटी ही त्योहार बन जाती है
हमारे सुरक्षाकर्मी का परिवार भी तो बाकियों की तरह ही होता है।

उसके भी सपने हैं, आकाक्षाएं हैं।

उसकी भी शंकाएं, आशंकाएं होती हैं।

लेकिन राष्ट्र रक्षा का भाव जब मन में आ जाता है तो वो हर मुश्किल पर जीत हासिल कर लेता है