Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s address at the Rising India Summit

2014 के पहले देश में स्थिति ये थी कि जो बढ़ना चाहिए था वो घट रहा था और जो घटना चाहिए था, वो बढ़ रहा था।

महंगाई का उदाहरण लीजिए।

पिछली सरकार में आप ने खूब रिपोर्ट किया था कि महंगाई दर 10% का आंकड़ा भी पार कर गई थी।

हमारी सरकार में महंगाई दर गिरकर 2-4% के आसपास रह गई है

यही स्थिति इनकम टैक्स को लेकर थी।

मिडिल क्लास छूट के लिए निरंतर आवाज़ देता रहता था लेकिन राहत के नाम पर कुछ नहीं मिलता था।

हमारी सरकार ने 5 लाख तक की टैक्सेबल इनकम को ही टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है

यही हाल भारत की Global Standing का रहा।

हम पढ़ते आए थे कि इक्कीसवीं सदी भारत की सदी है।

भारत को 2013 में दुनिया के ‘Fragile Five’ देशों में पहुंचा दिया गया।

आज सरकार के दृढ़ निश्चय और 125 करोड़ देशवासियों के परिश्रम के बल पर भारत
‘Fastest Growing Large Economy’ बन गया है