Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM’s address at event to mark launch of the Centre for the Fourth Industrial Revolution

अलग-अलग technologies के बीच सामंजस्य-समन्वय Fourth Industrial Revolution का आधार बन रहा है।

ऐसी परिस्थितियों में सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो और बीजिंग के बाद अब भारत में इस महत्वपूर्ण सेंटर का खुलना, भविष्य की असीम संभावनाओं के द्वार खोलता है

Artificial Intelligence, Machine Learning, Internet of Things, Blockchain, Big Data और ऐसी तमाम नई तकनीकों में भारत के विकास को नई ऊँचाई पर ले जाने, रोजगार के लाखों नए अवसर बनाने और देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने की क्षमता है

मुंबई मेंWEF का ये नया सेंटर इस कड़ी को और मजबूत करने का काम करेगा।

ये सेंटर सबका साथ-सबका विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए प्रेरक और पूरक की तरह काम करेगा।

ये सेंटर नई-नई उभरती Technologies के इर्द-गिर्द सरकार की नीतियों को डिजाइन करने में भी मदद करेगा

इन सभी प्रमुख विषयों में, अलग-अलग स्तर पर भारत में काम शुरू हो चुका है।

इन कार्यों में ‘Solve for India, Solve for the World’ का लक्ष्य भी समाहित है।

हम ‘Local Solution से Global Application’ की तरफ भी बढ़ रहे हैं।

इसमें टेक्नोलॉजी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है