Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

Salient Points of PM Modi’s address at the inauguration of Kundli-Manesar Section of Western Peripheral Expressway and Ballabgarh-Mujesar Metro Link on 19 Nov, 2018

अभी कुण्डली- मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करने का मौका मिला है।

इसका पहला चरण 2 वर्ष पहले पूरा हो गया था।

दूसरा चरण, जो कुण्डली से मानेसर तक, 83 किलोमीटर लंबा है, उसका आज लोकार्पण किया गया है।

इसके साथ ही अब 135 km का ये एक्सप्रेसवे पूरा हो गया है

पहले की सरकार में जिस तरह काम हुआ, वो एक केस स्टडी है कि कैसे जनता के पैसे को बर्बाद किया जाता है।

जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तो अनुमान लगाया गया था कि इस पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

आज इतने वर्षों की देरी की वजह से इसकी लागत बढ़कर 3 गुना से ज्यादा हो गई

ये एक्सप्रेसवे, दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण को कम करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

एक तरह से देखें, तो ये एक्सप्रेसवे

Economy

Environment

Ease of Travelling के साथ ही

Ease of living की सोच को भी गति देगा