Dr. Syama Prasad Mookerjee Research Foundation

नए भारत की ओर

केंद्र की मोदी सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर रही है। हर सरकार अपने कार्यकाल में कुछ नीतियां और कुछ योजनाएं लाती है। इन योजनाओं और नीतियों की पड़ताल भी समय-समय पर होती रहती है। यह संयोग है कि देश आम चुनावों के मुहाने पर है तो केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं एवं नीतियों को भी कसौटी पर कसकर उनके यथार्थ की पड़ताल करने का एक सही अवसर भी है। इस पुस्तक के माध्यम से यही करने का प्रयास किया गया है। मोदी सरकार की तमाम योजनाओं और नीतियों की पड़ताल तथ्यों एवं विचारों के माध्यम से देश के अलग-अलग क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों द्वारा किया गया है। नए भारत के निर्माण की बात नरेंद्र मोदी की सरकार करती रही है। यह पुस्तक इस दिशा में हुए प्रयासों एवं इसके भविष्य को भी रेखांकित करती है। उन्नीस लेखों के माध्यम से इस पुस्तक में सरकार की तमाम योजनाओं एवं नीतियों पड़ताल लेखकों ने की है। पुस्तक में कुल उन्नीस लेख संकलित किये गये हैं तथा सभी लेखों को अलग-अलग क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध लोगों ने अपने निजी अनुभवों एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर लिखा है। इस पुस्तक का प्राक्कथन वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लिखा गया है